चिरमिरी 27 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र की तीन मांगों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन गुप्ता ने नगर पालिक निगम चिरमिरी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, चंदन गुप्ता ने बताया कि नगर पालिक निगम सीनरी में कार्यरत स्थाई एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन का भुगतान पिछले 4 और 3 महीने से नहीं हुआ है जिसे जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए इसी के साथ नगर पालिक निगम सिमरी क्षेत्र में पिछले 2 माह से पेयजल के नाम पर मटमैला पानी की सप्लाई की जा रही है, इसे भी जल्द से जल्द सुधार करते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए इसके अलावा तीसरी मांग चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में पूर्व में 7 सिटी बस संचालित थी लेकिन वर्तमान में केवल दो सिटी बस चल रही हैं बाकी पांच सिटी बस गैरेज में खड़ी है कृपया इन्हें जल्द से जल्द खड़ी बसों को संचालित कराने की मांग की है साथ ही कहा है कि यदि तीनों मांगों को लेकर जल्द कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम के सामने आंदोलन करने पर मजबूर हो रहूंगा जिसका पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी चंदन गुप्ता के साथ में भाजपा कार्यकर्ता मनदीप गिरी, भगवान परीडा, तहसीलदार यादव रोहित, कुमार नरेंद्र साहू उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur