कोरबा,25 मई 2023 (घटती-घटना)। घटना कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र की बताई जी रहा जहां यात्री से भरी बस पलटने से कई लोग हुए घायल कुछ की हालत गंभीर । जानकारी के मुताबिक यात्री बस कोरबा से बांगो जा रही थी, इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्तपाल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक 30-40 यात्रियों को लेकर बस कोरबा से बांगो जा रही थी इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 01 दर्जन यात्री घायल हो गये हैं। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र के इलाके जेंजरा चौक के पास यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया ढ्ढ पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायलों के इलाज की व्यवस्था करायी। सभी घायलों को कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur