सूरजपुर,25 मई 2023 (घटती-घटना)। थाना रामानुजनगर पुलिस ने गांव में खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बीते रात्रि को थाना रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम परशुरामपुर का अमरजीत सिंह हाथ में तबल लेकर मारने-पीटने की धमकी देकर तबल लहरा रहा है, घर में आग लगा देने की धमकी देकर लोगों को भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां अमरजीत सिंह पिता स्व. ननकू सिंह उम्र 37 वर्ष तबल लेकर लहराते हुए अपने भाई को मारने पीटने की धमकी देते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तबल जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।
