Breaking News

बिलासपुर@पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग

Share


यात्रियों में मची भगदड़, आग बुझाकर ट्रेन किया गया रवाना
बिलासपुर,21 मई 2023(ए)।
ओडिशा से पुरी तक चलने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में दो बार आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। जानकारी मिली कि डिस्क ब्रेक जाम होने के कारण एसी कोच के नीचे आग लगने से अफरातफरी मच गई। सभी यात्री भागते दौड़ते ट्रेन से नीचे उतरे। इसके बाद आग को बुझाया गया।
ट्रेन से आग बुझने के बाद दोबारा चली तो 4 किलोमीटर के बाद इसमें फिर से आग लग गई। जिसके चलते एक बार फिर यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगने से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतर गए।
जानकारी मिली कि इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी है। दूसरी बार ट्रेन स्टेशन से काफी दूर जंगल के इलाके में रुकी। इस बीच यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने में भी काफी परेशानी हुई।ट्रेन में बड़ी संख्या में महासमुंद,रायपुर और दुर्ग के यात्री कर रहें थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply