ईस्नु प्रसाद यादव
मनेंद्रगढ़ , 20 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला एम.सी.बी. के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम कोटाडोल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की व्यवसायिक पाठ्यक्रम में एग्रीकल्चर ट्रेड के अंतर्गत अध्ययन कर रही कक्षा 9वी से 12वी की छात्राओं ने एग्रीकल्चर ट्रेड की ऑन जॉब ट्रेनिंग की जिसमें छात्राओं ने किसान से खेती करने की विभिन्न तरीके सीखे और बाजार मूल्य की जानकारी हासिल की। ऑन जॉब ट्रेनिंग के अन्तर्गत विद्यार्थी किसान या अन्य उद्योग में जाकर कार्य सीखते हैं एवम व्यवसाय करने के गुण सीखते हैं व्यवसायिक पाठ्यक्रम एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए व्यवसाय करने का अध्ययन करते हैं। ऑन जॉब ट्रेनिंग में विद्यार्थी उत्साहित होकर शामिल हुए व्यवसायिक प्रशिक्षक नवीन शंकर पांडे का योगदान सराहनीय रहा विद्यालय प्राचार्य श्री जी आर किस्पोट्टा जी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur