- कोरिया जिले में वायरोलॉजी लैब बंद करने की कवायद शुरू,कर्मचारियों को हटाने नोटिस हुई जारी
- वायरोलॉजी लैब में कार्यरत कर्मचारी सेवा वृद्धि की कर रहे मांग,स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को हटाने दे चुका दो-दो नोटिस
–रवि सिंह –
कोरिया 18 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं है यह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा कर दी है, एक तरह से विश्व स्वास्थ संगठन का यह बयान कुछ अटपटा सा भी है क्योंकि कोरोना वैश्विक बीमारी नहीं यह उसकी घोषणा है या कोरोना पूरी तरह से खत्म हो चुका है यह उसका बयान है यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है वहीं कोरिया जिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा से पूर्व ही कोरोना जांच के लिए स्थापित वायरोलॉजी लैब के कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया जा चुका है और जिसको लेकर अब कर्मचारी परेशान हैं और वह सेवावृद्धि की मांग कर रहें हैं।
कर्मचारियों का कहना है की उन्होंने कोरोना के भीषण दौर के दौरान जान जोखिम में डालकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है और बजाए उन्हें नियमित रूप से सेवा में रखने उन्हे सेवा से बाहर किया जा रहा है। वायरोलॉजी लैब में कार्यरत कर्मचारियों को पहली बार फरवरी माह में नोटिस देकर सेवा समाप्ति की बात कह दी गई थी और अब मई माह में उन्हे पुनः नोटिस देकर सेवा से पृथक कर दिया गया है जिससे वह बेरोजगार हो गए हैं। वैसे यदि वायरोलॉजी लैब में कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग चाहे तो सेवा में रख सकता है और उनकी सेवा अन्य किसी कार्य में ले सकता है जो कर्मचारियों की भी मांग है लेकिन आबंटन का हवाला देकर स्वास्थ्य विभाग ने साफ शब्दों में कर्मचारियों से कह दिया है की उन्हे यदि बिना मानदेय निशुल्क सेवा प्रदान करनी है तो वह करें वह भी लिखित में सहमति प्रदान करके वरना वह लैब में न जाएं और अपनी सेवा समाप्त माने। विभाग के पत्र से एक सवाल यह भी उठता है की जब विभाग कर्मचारियों से निशुल्क सेवा की बात कर रहा है तो इसका मतलब है की स्वास्थ्य विभाग में काम तो है फिर काम के बदले विभाग मानदेय क्यों नहीं देना चाहता यह समझ से परे है।
लैब बन्द हुआ इस पर खर्च किए गए पैसों का क्या अब कोई उपयोग नहीं?
वैश्विक महामारी के दौरान चालू हुआ वायरोलॉजी लैब अब बंद किया जा रहा है और उसमे कार्यरत कर्मचारी भी अब हटाए जा रहे हैं लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है की क्या लैब के लिए खरीदे गए उपकरण अब किसी काम के नहीं हैं क्या अब पूरे उपकरण अब कबाड़ हो जाएंगे और यदि ऐसा नहीं है तो फिर कर्मचारियों की हटाना कितना सही निर्णय है।
बिल्डिंग व लैब उपकरण का क्या होगा?
लैब के लिए बिल्डिंग भी तय थी उपकरण भी खरीदे गए थे अब दोनो का क्या होगा यह बड़ा सवाल है। सिर्फ जा रही है तो कुछ की नौकरी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur