मारूति एचडीएन ट्रूवैल्यू की दो दर्जन गाडि़यां जब्त
रायपुर,17 मई 2023 (ए)। परिवहन विभाग ने अवैध रूप से सेकेंड हैंड गाडि़यों की बिक्री करने के मामले में मारुति ट्रू वैल्यू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 34 गाडि़यां जब्त की हैं। जिसमें एचडीएन ट्रू वैल्यू एजेंसी की गाडि़यां है। इनमें रायपुर के अलावा अन्य जिले जैसे-दुर्ग, महासमुंद, कोरबा समेत दूसरे जिलों की भी गाडç¸यां शामिल है। परिवहन विभाग की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
नए नियम का नहीं किया जा रहा पालन
जिला परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया 1अप्रैल से नए नियम लागू होने के बाद परिवहन विभाग प्री ओन्ड व्हीकल के डीलर से ट्रेड सर्टिफिकेट लेने के लिये लगातार अपील कर रहा है, लेकिन कई डीलर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट लिए ही गाड़ी बेच रहे हैं। ऐसे डीलर के खिलाफ गाडि़यां जब्त करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। मारुति से पूर्व स्पर्श ट्रू वैल्यू और एक अन्य एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 गाçड़यां जब्त की गई थी।
नए नियमों के तहत प्रदेश में एक अप्रैल से सेकेंड हैंड गाडि़यों की खरीदी-बिक्री के लिए परिवहन विभाग से डीलरशिप लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। इनमें सभी प्रकार के दुपहिया और चौपहिया वाहन शामिल हैं, मगर अधिकांश व्यवसाईयों ने अब तक परिवहन विभाग से ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं लिया है। दरअसल जरुरी दस्तावेज नहीं होने के कारण व्यवसाईयों द्वारा मोहलत मांगी जा रही है। मगर आश्चर्य इस बात का है कि मारुति और स्पर्श ट्रू वैल्यू जैसे बड़े प्रतिष्ठान द्वारा भी अभी तक ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं लिया है, जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि दूसरे व्यवसाई भी जल्द ही कागजी खानापूर्ति करके परिवहन विभाग से सेकंड हैंड गाçड़यों की बिक्री की विधिवत अनुमति हासिल कर लेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur