बिलासपुर ,17 मई 2023 (ए)। बिलासपुर में गैंगवार में एक युवक की जान चली गई। युवक को 8-10 युवकों ने घेरकर लाठी-डंडे व तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे लहूलुहान हालत में युवक जमीन पर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया पर उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के चुचुहियापारा गणेश नगर निवासी 26 वर्षीय पवन सोनी उर्फ सोनू पिता सुरेश सोनी आज शाम घूमने निकला था। वह गणेश नगर में खड़ा था। तभी 8 से 10 लड़को ने उसे घेर लिया और लाठी ंडंडों तथा चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिसमें बुरी तरह घायल व लहूलुहान होकर पवन जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे मरा समझ कर हमलावर युवक भाग खड़े हुए। आस पास के लोगो ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावर युवक मोहल्ले के ही थे तथा पुरानी रंजिश के चलते हमला कर पवन उर्फ सोनू को मौत के घाट उतार दिया। सिरगिट्टी टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि मृतक पवन सोनी के विरुद्ध भी पूर्व में मारपीट के अपराध थाना सिरगिट्टी में दर्ज है। हमलावर युवक अभी तक पुलिस के हाथ नही लग सके हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पिछले शनिवार को भी न्यायधानी के तारबाहर थाना क्षेत्र में आदतन अपराधी के गैंग ने छात्रनेता पर हमला कर दिया था जिसमे पुलिस ने दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur