कोरबा,16 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले में शासकीय भूमि पर कब्जाकरने का प्रयास किया जा रहा है जिसे लेकर वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर से शिकायत की है। पार्षद ने शिकायत में कहा है कि वार्ड नं. 29, पोड़ीबहार में शासकीय वन भूमि खसरा न.728 स्थित है। वार्ड के बच्चों के द्वारा उक्त भूमि को खेल के मैदान के रूप में उपयोग किया जाता है, साथ ही धार्मिक कार्यक्रम जैसे दुर्गा पूजा, गणेश पूजा आदि विगत 10-12 वर्षों से उसी भूमि पर किया जाता है । वर्तमान में उक्त भूमि को कुछ अतिक्रमण कर्ताओं व जमीन दलालों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिस कारण वार्ड में खेल मैदान व धार्मिक पूजा पाठ आदि की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। इसलिए उक्त शासकीय वन भूमि खसरा नं. 728 को वार्ड के बच्चों के खेल मैदान के रूप में संरक्षित किया जाना अति आवश्यक है। उक्त भूमि को भू-व्यवस्थापन के जरिए दबंग लोगों द्वारा अपने नाम पर कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वार्ड नं. 29 के वार्ड वासियों को आपत्ती है। अन्यथा की स्थिति में वार्डवासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur