रायपुर@अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिल सकी राहत

Share


आज नहीं अब 29 मई को होगी सुनवाई
रायपुर,16 मई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ के शराब घोटाला व मनी लाड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए होटल कारोबारी अनवर ढेबर को आज सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी।
बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका लगाई गई थी। जिसकी सुनवाई आज 16 मई को होनी थी। मगर अब सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट में अनवर ढेबर की याचिका पर अब 29 मई को सुनवाई की जाएगी।
इधर कोर्ट ने अनवर ढेबर 19 मई तक ईडी की रिमांड पर भेजा है। बता दें कि ईडी ने सोमवार को दावा किया है कि अनवर ढेबर के पास से नया रायपुर में 53 एकड़ भूमि मिली है। इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी है। इसी के साथ ही ईडी ने आबकारी विभाग के अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया है। ये भी 19 मई तक ईटी की रमांड पर रहेंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply