- संवाददाता –
कोरबा,15 मई 2023 (घटती-घटना)।अटल आवास की जीर्णोद्धार और पट्टे की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और महापौर राज किशोर प्रसाद को घेर लिया। दरअसल पंप हाउस अटल आवास की जर्जर हो चुकी स्थिति के कारण पिछले दिनों एक परिवार मरते मरते बचा था । तब अटल आवास के जीर्णोद्धार को लेकर उचित पहल करने की बात कही गई लेकिन आज तक इस मामले को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया । इसी मसले को लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों को घेर लिया। जनप्रतिनिधियों की घेराव की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर कोरबा,तहसीलदार तथा कोरबा सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे एवं मामले को शांत कराया गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur