–संवाददाता –
बैकुंठपुर,15 मई 2023 (घटती-घटना)। प्रयाग पब्लिक स्कूल कटगोड़ी का 10 वीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया है। कुमारी वंदना राजवाड़े 90.66 प्रतिशत एवं जयलता जकारिया 83 प्रतिशत अंको के साथ अव्वल रही हैं। अन्य सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
विगत कई वर्षों से संचालित यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में वृद्धि के लिए कार्य कर रहा है। शिक्षक नियमित रूप से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। संस्था के संचालक गणेश जकारिया ने बताया कि निर्धन बच्चों के शुल्क में विशेष रियायत सहित शासन के सभी मापदंडों का पालन करते हुए संस्था इलाके में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित कर रही है, बच्चे संस्था में पढ़कर आगे बढ़ रहे हैं। सफल विद्यार्थियों को संचालक सहित अभिभावकों व ग्रामवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं भेंट किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur