-दुलारे अंसारी-
जांजगीर चांपा,15 मई 2023(घटती-घटना) । जिले में आज सुबह शराब पीने के बाद सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं। जांजगीर के ग्राम रोकदा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं। वही पुलिस ने गांव में किराना दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोप हैं कि दुकानदार अवैध रूप से गांव के बीच किराना दुकान की आड़ में शराब बेचने का काम करता था। जहां से आज सुबह सेना के जवान उसके जीजा और एक अन्य ग्रामीण ने शराब खरीदकर पी थी, इसके बाद तीनों की एक साथ मौत हो गयी।
जांजगीर जिला में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत की घटना के बाद जहां जांजगीर जिला में हड़कंप मचा हुआ हैं। वही इस घटना को लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर होती नजर आ रही हैं। गौरतलब हैं कि जांजगीर जिला के ग्राम रोकदा में रहने वाला नंदलाल कश्यप सेना में जवान था। एक सप्ताह पहले ही उसकी शादी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि नंदलाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पूरा परिवार शादी की खुशी मना रहा था। आज गांव के लोगों के लिए भोज का आयोजन रखा गया था। लेकिन इस आयोजन से ठीक पहले नवविवाहित जवान नंदलाल अपने सतीश और गांव में रहने वाले परसराम साहू के साथ सुबह निकला था।
बताया जा रहा हैं कि तीनों ने सुबह 7 बजें के करीब गांव के बीच दुर्गा मंदिर चैक के पास स्थित हर प्रसाद की किराना दुकान से देशी शराब खरीदा था। इसके बाद तीनों ने पास में ही बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद अचानक एक साथ तीनों बेहोश हो गये। आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी के बाद जहां शादी की खुशियां मना रहे परिवार में मातम पसर गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मृतको का पोस्टमार्टम कराया गया हैं, इसके साथ एफएसएफ की टीम द्वारा घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों की जांच की जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि शराब जहरीली थी, या मौत की वजह कुछ और हैं। फिलहाल पुलिस ने किराना दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी दुकानदार से पुलिस शराब कहा से लाया गया और गांव में किस-किस को बेचा गया, इस संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur