अब कार्रवाई का इंतजार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ ,14 मई 2023 (ए)। जिले में एक पटवारी का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। एक किसान से काम कराने के एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। किसान ने पटवारी को पैसे तो दिए, लेकिन इसका उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बना लिया।
ये मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम गन्तुलि का है। यहां पटवारी के पद पर प्रांजल स्वर्णकार की पोस्टिंग हैं। पटवारी के पास किसान ने अपनी जमीन से संबंधित किसी कार्य के लिए आवेदन किया था। लेकिन पटवारी ने काम के लिए किसान से पैसों की मांग की। किसान ने पटवारी को पैसे देने का वीडियो बना लिया। जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है। यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, मगर वीडियो के आम होते ही लोगों का कहना है कि रिश्वतखोर पटवारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur