- कु. प्रिया ने मनेंद्रगढ़ का नाम किया रोशन,12 वीं बोर्ड की परीक्षा में संभाग में प्रथम तो राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट में 6 वाँ स्थान किया हासिल।
- परीक्षा में परिणाम में जब प्रिया ने 481 अंक के साथ 96.20 प्रतिशत प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया तो घर पहुंचकर बधाई देने वालों का लग गया तांता।
मनेन्द्रगढ़ 11 मई 2023 (घटती-घटना)। जिस स्कूल में मां शिक्षिका के रूप में पढ़ाती हो अगर उसी स्कूल में पढ़कर उसकी बेटी प्रदेशभर में छठवां स्थान प्राप्त करें तो मां का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, मनेन्द्रगढ़ के वार्ड 8 में रहने वाली प्रिया रोहरा ने। बुधवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। 12वीं कक्षा के परिणाम में जब प्रिया ने 481 अंक के साथ 96.20 प्रतिशत प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया तो फोन पर और घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
प्रदेश के टॉप टेन में आने की खुशियां प्रिया रोहरा और उनकी मां माला रोहरा ने उस स्कूल पर पहुंचकर मनाई, जहां वह पढ़ती है और उनकी मां माला रोहरा वहां पढ़ाती है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रिया और उनकी मां शहर के विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे, वहां स्कूल स्टाफ संग तस्वीरें खिंचवाई और सबको मिठाई खिलाई। प्रिया के परिवार में माता-पिता छोटी बहन है। पिता जहां गैस चूल्हा, मिक्सी, कुकर रिपेयरिंग का काम करते हैं तो वहीं मां शिक्षिका के रूप में बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है। कु. प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं शिक्षकों को दिया। प्रिया ने कहा कि मैं सीए बनना चाहती हूँ। मुझे मानक पुस्तकों के साथ यूट्यूब वीडियो से भी पढ़ाई में काफ़ी सहायता मिली।
आठ घंटे पढ़ाई ने दिलाया 6 वाँ स्थान
प्रिया ने बताया कि स्कूल से आने के बाद थोड़ा आराम करती थी तथा उसके बाद शेड्यूल के अनुसार आठ घंटे पढ़ाई करती थी। हिमानी ने बताया कि परिणाम में जितनी मेहनत उसने की, उतनी ही मेहनत उसके अध्यापकों व मां ने भी की। रात को भी मां उठ कर कमरे में आती रहती थी तथा लेट होने पर यही कहती थी कि अब सो जा सुबह उठकर पढ़ लेना । प्रिया ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है तथा अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से दूरी, यूट्यूब से पढ़ाई
सोशल मीडिया से दूरी को अपनी सफलता का पहला मंत्र बताते हुए प्रिया ने कहा कि लक्ष्य हासिल करना है, तो लक्ष्य को भ्रमित करने वाली चीजों से दूर रहना होगा। प्रिया ने कहा कि आज छोटी उम्र में ही बच्चे सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं, इस कारण उनका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता। इसलिए मैंने सोशल साइट्स से दूरी नाकर रखा और यूट्यूब के जरिये पढि़ए की ।
सीएम के हेलीकॉप्टर राइड ने बढ़ाया था हौसला
प्रिया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल टॉप टेन में जगह बनाने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करवाया था, तो मुझे भी इंतजार था, काश मेरे साथ भी ऐसा हो। इसलिए मैंने खूब मन लगाकर पढ़ाई की। अब मुझे मुख्यमंत्रीजी द्वारा कराए जाने वाले हेलीकॉप्टर राइड का इंतजार है।
नवपदस्थ कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा पहुँचे प्रिया रोहरा के निवास
नवपदस्थ कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा बुधवार शाम को 12 वीं बोर्ड में प्रदेश की मेरिट सूची में 6 वाँ स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया रोहरा के निवास पहुँचे। उन्होंने प्रिया को गुदस्ता भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी छात्रा के माता-पिता व छात्रा को गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनायें दीं। कलेक्टर श्री दुग्गा ने प्रिया से कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। कलेक्टर श्री दुग्गा के साथ पूर्व कलेक्टर पी. एस. ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा, एसडीएम मनेद्रगढ़ अभिषेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार अशोक सिंह भी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur