12वीं में विधि भोसले ने तो 10वीं में राहुल यादव ने किया टॉप
रायपुर,10 मई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि 7 लाख से ज्यादा छात्र इस वर्ष बोर्ड के परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टापर रही। विधि भोसले ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10वीं की परीक्षा में जशपुर के राहुल यादव पहला स्थान प्राप्त किया है। राहुल ने 98.83त्न हासिल किया है।
12वीं बोर्ड के टॉपर्स की सूची
रायगढ़ की विधि भोंसले ने 12वीं में पुरे प्रदेश में टॉप किया है,विधि भोंसले को 98.80त्न अंक मिले है। वहीं दूसरे स्थान पर जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल है उन्हें 97.40 प्रतिशत मिले है। तीसरे स्थान पर रितेश अग्रवाल है जिन्हे 96.80त्न अंक मिले है।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के परिणाम के पूर्व स्टूडेंट्स की तनाव को देखते हुए सीजीबीएसई ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन 18002334363 के माध्यम से स्टूडेंट्स आज से 18 मई तक अपनी समस्या के समाधान के लिए रविवार को झोड़कर सप्ताह के अन्य दिन सुबह 10ः30 से 1ः30 और दोपहर दो से 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दी बधाई
टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।
श्रमिक की बेटी ने 10वीं बोर्ड में की टॉप, रोजाना 6 से 7 घंटे करती थी पढ़ाई
बुधवार को घोषित 10वीं बोर्ड के नतीजों में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर की रहने वाली आदित्य भगत ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। अदिति को 98 फ़ीसदी अंक हासिल हुए हैं। अदिति किरोड़ीमलनगर में आदर्श ग्राम्या भारती स्कूल की छात्रा है। अदिति के पिता जिंदल स्टील में श्रमिक का काम करते हैं।
खास बात ये है कि अदिति की बहन ने भी तीन साल पहले मेरिट में जगह बनाई थी। अदिति का कहना था उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उसे टॉप 10 में जगह मिलेगी। अदिति अपनी सफलता का श्रेय माता पिता गुरुजनों के अलावा अपनी बड़ी बहन को दे रही हैं। अदिति का कहना है कि वो रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। अदिति का कहना है कि सच्ची लगन और मेहनत से एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur