मनेंद्रगढ़ 10 मई 2023 (घटती-घटना)। विगत दिनों राज्य स्तर पर हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण में एम.सी.बी कलेक्टर पीएस ध्रुव का स्थानांतरण संयुक्त सचिव के पद पर सामान्य प्रशासन विभाग में की गई है तथा 2008 बैच के आईएएस नरेंद्र कुमार दुग्गा की नवीन पदस्थापना मनेंद्रगढ़.चिरमिरी.भरतपुर में कलेक्टर के पद पर की गई है। शासन के जारी आदेश के परिपालन में नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बुधवार को कलेक्टर कक्ष में सभी औपचारिकता पूर्ण करते हुए कलेक्टर पीएस ध्रुव से विधिवत चार्ज ग्रहण किया। पूर्व में श्री दुग्गा नगर निगम कमिश्नर के पद पर राजनांदगांव रायपुर और भिलाई में तथा जिला पंचायत सीईओ के पद जशपुर कवर्धा और राजनांदगाँव में कार्य कर चुके हैं। श्री दुग्गा राज्य के अन्य जिलों में भी विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके पूर्व श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा मिशन संचालक समग्र शिक्षाए तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसाइटी के पद पर पदस्थ थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur