प्रदेश के युवाओं से छल करने वाली कांग्रेस की भष्ट्र सरकार का युवा ही करेंगे अंत:रमेश तिवारी
बैकुण्ठपुर 10 मई 2023 (घटती-घटना)। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के निर्देश व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के सहमति से भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह ने जिला कार्यकारिणी सहित मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की है.जिसमे कई सक्रिय युवा चेहरों को प्रमोट किया गया है. सोनहत क्षेत्र के तेजतर्रार व सक्रिय युवा नेता रमेश तिवारी को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. जिससे समर्थकों व युवाओं में भारी खुशी है सभी ने बधाई प्रेषित किया है।
आपको बता दें कि रमेश तिवारी सामान्य परिवार से हैं व आरएसएस से जुड़े हुए युवा हैं, इससे पहले युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. रमेश ने पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के लिए भी काम किया है तथा भाजपा के लिए बूथ सदस्य विस्तारक,के साथ ही लगातार पार्टी के लिए जमीनीस्तर पर काम करते आ रहे है, संगठन के निर्देश पर समय समय पर बूथ स्तर में होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी में सक्रियता से काम करते तथा विपक्ष की भूमिका पर लगातार प्रदेश सरकार का विरोध करते नजर आते है, इन्हीं सक्रियता को देखते हुए रमेश को भाजपा संगठन ने जिला मंत्री का दायित्व सौंपा है। जिला मंत्री के दायित्व मिलने पर युवा नेता रमेश ने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें सरकार बनाने में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहने वाला है चुकी पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं से रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परन्तु सरकार बनने के बाद से प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है. आज प्रदेश में सभी विभागों की भर्ती प्रक्रिया बंद है युवा परेशान हैं पूर्व की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने रोक लगा दिया है रोजगार के नाम पर भूपेश सरकार विफल हो गई है तथा बेरोजगारी भत्ता के नाम पर भूपेश सरकार ने युवाओं के साथ मजाक किया है घोषणा के बाद भी अपने नियम कानून और कई प्रकार की शर्तें रखकर भूपेश सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है परेशान कर रही है। आने वाला समय युवा वर्ग का है, आगामी चुनाव के लिए युवा मोर्चा ने कमर कस लिया है भूपेश सरकार का अंत तय है और प्रदेश में युवाओं के सहयोग से भाजपा की सरकार बनेगी। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को जिला मंत्री का दायित्व भाजयुमो संगठन द्वारा सौंपा गया है यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का क्षण है संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम कर निभाऊंगा, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश सिंह का ह्रदय से आभार व धन्यवाद।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur