- संवाददाता –
कोरबा,07 मई 2023(घटती-घटना)। बालको की वादाखिलाफी के विरोध में स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का आज तिसरा दिन प्रदर्शन की वजह से भारत एल्युमिनियम कम्पनी बालको को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है संयंत्र में ऐसे भी कई कर्मचारी श्रमिक हैं जो 32 घंटो में काम करके संयंत्र से बाहर आए और 08 घँटे बाद पुनः ड्यूटी पर चले गए ढ्ढ विश्वशनीय सूत्रों और इस दौर का सामना कर रहे हैं लोगों से जानकारी मिली कि शुक्रवार की दोपहर 02 बजे 1200 मेगा वॉट संयंत्र में मिल एरिया, ईएसपी सहित 540 मेगा वॉट, अल्युमिनियम प्लांट (पार्ट रूम) अन्य स्थानों पर ड्यूटी करने पहुंचे श्रमिक दूसरे दिन शनिवार 06 मई 2023 की रात 10 बजे बाहर आए और रातभर आराम करने के बाद रविवार सुबह 06 बजे पुनः ड्यूटी चले गए जिनकी छुट्टी दोपहर दो बजे होनी थी पर उनकी छुट्टी नही हुई थी अंदर फंसे मजदूरों से बालको प्रबंधन द्वारा नियम को ताक पर रखकर अधिक काम लिया जा रहा वहीं अधिक कार्य करने वालो को ओव्हर टाइम का नाम देते हुए अधिक मजदूरी दर दिया जायेगा इसलिए मजदूर भी लगातार काम कर रहे हैं इस संबंध में श्रमिक नेता का कहना है कि एक मजदूर से लगातार इतने घँटे काम कराना या श्रमिक स्यवं भी लगातार 32 घंटे चार शिफ्ट काम करना चाहे भी तो ये श्रम कानूनों के नियमानुसार गलत होगा ढ्ढ प्रदर्शन की वजह से संयंत्र में जरूरत से काफ़ी कम कर्मचारी श्रमिक अपने कार्य पर आ रहे हैं इस वजह से काम प्रभावित हो रहा है कर्मचारी एक बार पलांट अंदर आया तो फिर वह कितने बजे वापस घर जा पायेगा इसकी कोई गारंटी नही गारंटी इसलिए नही कि जब तक उस कर्मचारी का रिलीवर नही आता तब तक उसको अपनी सेवायें उसी स्थान पर देनी पड़ती है , इसलिए ये पता नही होता कि कर्मी कब घर पहुंचेंगे सूत्रों के अनुसार बालको प्रबंधन को इस बात की जानकारी है पर उन्हें तो किसी भी तरह संयंत्र चलाना है वहीं प्रदर्शन के तीसरे दिन संयंत्र में कर्मचारियों की अधिक कमी होने से 540 मेगावाट संयंत्र का काम काफी प्रभावित हुआ है बालको प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के बीच कोई रास्ता न निकल पाने की स्थिति में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है वहीं सूत्र बताते हैं कि आंदोलन को समाप्त करने बालको प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता होने की संभावनाएं जताई जा रही है अब देखना होगा के बालको प्रबंधन दिए गए मांगों को क्या पूरा करेगी ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur