कोरबा@जिले में 35 नए रेत घाटों का किया गया चिन्हांकन12 रेत घाटों की पर्यावरण स्वीकृति प्रक्रियाधीन

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,06 मई 2023 (घटती-घटना)।
    जिला खनिज विभाग के अधिकारी प्रमोद नायक के अनुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर नियमित रूप से कार्यवाही किया जा रहा है । साधारण रेत उत्खनन के लिए अनुसूचित क्षेत्र हेतु 19 जनवरी 2023 को नवीन नियम आने के पश्चात खनिज विभाग द्वारा जिले के 35 नए रेत घाटों को चिन्हांकित किया गया है जिसमे से 12 रेत घाटों को घोषित कर पर्यावरण स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिये खनिज विभाग द्वारा नाका लगाया गया है अवैध रेत उत्खनन हेतु प्रयुक्त मार्गो को जगह जगह खोदकर अवरूद्ध किया गया तथा अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों में जाकर प्रयुक्त वाहनों को जत करके निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है । विगत अप्रेल माह में हमारे द्वारा कुल 34 वाहनों पर एमएमडीआर एक्ट 1957 के धारा 21 के तहत अवैध परिवहन की कार्यवाही किया गया है साथ ही जिले में रेत की कमी तथा रेत की बढ़ती हुई मंहगाई को दूर करने के लिए कुल 13 रेत भंडारण संचालित है । नवीन रेत खदानों की स्वीकृति के लिए खनिज विभाग द्वारा जल्दी ही कार्यवाही किया जा रहा है ।

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply