- संवाददाता –
कोरबा,06 मई 2023 (घटती-घटना)। इंटुक के रसूखदार प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह, बालको इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष रमेश जांगिड़ के विरुद्ध भा द स 420,34 के तहत बालको थाने में जुर्म दर्ज किया गया हैं ज्ञात हो की प्रार्थी नरेन्द्र तिवारी ने अपनी शिकायत में दर्ज कराया है कि माह जनवरी 2023 तक इंटक बालको के पदाधिकारी के रूप में कार्यरत था। इंटक यूनियन द्वारा इंटक के सदस्यों एवं अनुदानकर्ताओ का खाता में राशि जमा किया जाता था । उक्त जमा किये राशि को इंटक के अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, जय प्रकाश यादव, रमेश जांगिड के द्वारा छल कपट कर व कूट रचना कर पूर्व आहरण कर इंटक के सदस्यों को बाद मदो की जानकारी ना देकर आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए जमा धन का दुरुपयोग कर बंदर बाट किया गया है। वर्ष 2017 से इंटक के प्रबंधक कारिणी अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव जय प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष रमेश जांगिड के विरुद्ध संस्था के जमा धन को छल कपट पूर्वक सुनियोजित तरीके से एक राय होकर आहरण किये जाने संबंधी मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है । ज्ञात हो की एक अन्य मामले मे पहले ही संजय सिंह व जयप्रकाश फरार चल रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur