कोरबा@हाथियों के आतंक से आखिर कब ग्रामीणों को मिलेगी मुक्ति?

Share

संवाददाता –
कोरबा,03 मई 2023 (घटती-घटना)
। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा संबंधित विभाग एवं प्रशासन द्वारा हाथियों से बचाव के लिए योजनाएं तो कई बनाए गए पर अब तक उन योजनाओं को लागू नहीं किया जा सका जिसके चलते वन अंचलों में रहने वाले ग्रामीण हाथियों के आतंक में जीने को है मजबूर इनकी इस मजबूरी से आखिर कौन निजात दिलाएगा ? मामला कटघोरा वन मंडल का है जहां एक बार फिर हाथियों ने भारी उत्पात मचाया । वन मंडल के केंदई रेंज स्थित 02 गांव में घुसकर हाथियों ने पांच मकानों को ध्वस्त कर दिया है। मकान में रखे अनाज को भी हाथियों ने चट कर दिया। जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। हाथियों के उत्पात से दोनों गांव के ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे। हाथियों से बचने वे घरों में ही दुबके रहे। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कटघोरा वन मंडल के हाथी प्रभावित केंदई व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां विचरण कर रहे हाथियों के झुंड ने बीती रात केंदई रेंज के दो गांव जातामाटी व ढोढ़ा बहार में उत्पात मचाते हुए 5 ग्रामीणों के मकानों को ढहा दिया, जिससे वे बेघर हो गए। पसान रेंज में 9 तथा केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में 34 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन्हीं में से लालपुर में मौजूद 21 हाथी बीती रात जंगल से निकलकर जातामाटी व ढोढ़ाबहार गांव पहुंच गए। अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने जातामाटी गांव में चार ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। जिससे घुरन साय, प्रेमलाल, शिव प्रसाद, शिववचन का परिवार प्रभावित हुआ है। वहीं ढोढ़ाबहार में अमान सिंह के घर को भी हाथियों ने तोड़ दिया है। इतना ही नहीं घर में रखे चावल, धान व अन्य अनाज को भी चट कर दिया। हाथियों द्वारा रात में दो गांव में उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। क्षेत्र में बड़ी संख्या में घर तोड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है साथ ही जमकर आक्रोश भी देखा जा सकता है। क्या संबंधित विभाग इन ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से मुक्ति दिला पाएगी या फिर यूंही हर हाथियों के हमलों के बाद सिर्फ नुकसान का आंकलन करती रहेगी?


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply