Breaking News

कोरबा@बंद हो चुके वंदना पावर प्लांट की चिमनी को की गई धराशाई

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,02 मई 2023 (घटती-घटना)।
    जिले के ग्राम सलोरा में वंदना पावर प्लांट कि गगनचुंबी चिमनी को धराशाई कर दिया गया जानकारी के मुताबिक सलोरा ग्राम में वंदना पावर प्लांट के लिए 700 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी जिसमें 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की योजना थी जिसके लिए पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई, जिसमें अप्रैल 2012 को उत्पादन भी शुरू किया गया था ढ्ढ लेकिन कंपनी के लगातार कर्ज बढ़ने की वजह से वंदना पावर प्लांट को 04 माह के भीतर ही इस प्लांट को बंद करना पड़ गया तब से आज तक बंद होने एवं प्लांट का रखरखाव नही होने से क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी जिसके चलते इस चिमनी को धराशाई किया गया।

Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply