रायपुर@जो पार्टी का नहीं वह किसी का नहीं :मनीष पंजवानी

Share


-दुलारे अंसारी-
रायपुर,02मई2023(घटती-घटना)।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को बहुत प्यार और बहुत दुलार किया है अगर भाजपा पार्टी आज तुच्छ राजनीति करती तो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं होती भाजपा के इसी बात से पता चलता है कि भाजपा ने हमेशा भारत को आगे ले जाने, भारत को समृद्ध बनाने, भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने, भारत को विश्व गुरु बनाना इन सब बातों पर काम किया है ना की किसी कार्यकर्ता की छवि धूमिल करने का काम किया है भाजपा में माननीय डॉ नंदकुमार साय जी को लोकसभा सांसद विधायक और अन्य समय समय पर अलग-अलग विभागों में कार्यरत रहे हैं भाजपा में हमेशा माननीय डॉ नंदकुमार साहू जी को प्यार एवं दुलार दिया है वह कांग्रेस में चले गए हैं देखना दिलचस्प होगा कि वहां उनको वही प्यार और दुलार कांग्रेस उन्हें दे पाती है या नही


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply