- संवाददाता –
कोरबा,29 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। थाना बाल्को के प्रार्थी मो. अली पिता वाहिद अली उम्र 45 वर्ष सा. कैलाश नगर थाना बालको का दिनांक 12.02.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल दुकान के सिट को तोड़कर अंदर घुस कर कुल 30,000 / रूपये का मोबाईल एवं हेडफोन आदि सामान को चोरी कर ले गया था, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 146 / 23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जो अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी एवं दिनांक 26.04.2023 को साडा कालोनी बालको का प्रार्थी लखन लाल श्रीवास पिता स्व. मेलूराम श्रीवास उम्र 40 वर्ष सा. साडा कालोनी बालको थाना बालको के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 26.04.2023 के बीते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के आंगन में रखे एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कमांक सी.जी. 12 ्रङ्घ 3460 को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 282 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम पता तलाश में लगा हुवा था जो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि राजेश टोप्पो पिता श्री रामलाल टोप्पो उम्र 19 वर्ष सा. केशलपुर बालको थाना बालको मोटरसाइकिल और मोबाइल बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है। मुखबीर के बताए अनुसार पुलिस टीम के द्वारा राजेश टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर बारिकी एवं हिकमत अमली के साथ पुछताछ किया गया जो आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद में मोबाईल दुकान में अकेले व मोटर सायकल को एक नाबालिग़ बालक के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया, चोरी के मशरूका मोबाईल व मोटर सायकल को अपने घर में छिपा कर रखा था जिसे पुलिस की टीम ने उसके घर से बरामद किया। आरोपी व विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur