रायपुर , 27 अप्रैल 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा नक्सली हमला का नक्सलियों ने जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों के दरभा डिवीजन सचिव साइनाथ ने पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध किया गया हमला बताया है। कहा गया है कि बस्तर को सैनिक की छावनी बना दिया गया है। जनता पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए हवाई हमले का भी आरोप लगाया है। नक्सलियों ने पुलिस भर्ती पर भी सवाल खड़ा किया है। नक्सलियों ने विज्ञप्ति में कहा है कि डीआरजी में भर्ती के लिए योग्यताएं भी बदल दी गयी है। अनपढ़ होने के बावजूद, फिटनेस नहीं रहने पर भी भर्ती कर लिया जाता है। पर्चे में पुलिस भर्ती ज्यादा होने पर भी नाराजगी जतायी है। पर्चा में लिखा है कि सभी विभागों में नौकरियां बंद कर दी गयी है, जबकि सिर्फ पुलिस विभाग में भर्तियां हो रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur