कोरबा,27 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। हृदय रोग के मामले में अक्सर मरीज को त्वरित जांच और उपचार की सुविधा नहीं मिल पाना उसकी जिन्दगी पर भारी पड़ जाती है। बड़े शहर की दौड़ और दूसरे जिले के अस्पताल तक पहुंचने में लगने वाला वक्त हृदय रोगी के लिए कई बार भारी पड़ जाता है। इस तरह की समस्या के दृष्टिगत हृदय रोग के मामले में प्रमुख जांच की सुविधा अब कोरबा एनकेएच हॉस्पिटल के प्रबंधन की विशेष पहल तथा एसएमसी कार्डियक सेंटर रायपुर के सहयोग से 28 अप्रैल शुक्रवार से प्रारम्भ होने जा रही है। हृदय रोग का जांच व उपचार के साथ साथ एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधाएं भी एनकेएच में मिलेंगी। यहां हृदय रोग से संबंधित जाँच 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम के साथ ये सुविधायें उपलध रहेंगी।
एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी/स्टेंटिंग, दिल के छेद का इलाज (डिवाइस दिल में छेद बंद करने), बैलून वाल्बुलोप्लास्टी ( हृदय के वाल्व को खोलने के लिए की जाने वाली एक शल्य प्रक्रिया), पेसमेकर/एआईसीडी इम्प्लावेशन(रोपण), ईपीएस + आरएफए, वयस्क कार्डियक सर्जरी(हृदय शल्य चिकित्सा), बाल हृदय शल्य चिकित्सा, एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर की सुविधा अब एनकेएच में मिलने जा रही है। इन सुविधाओं के प्रारम्भ हो जाने से निश्चित ही हृदय रोगियों को लाभ मिलेगा और आपात परिस्थितियों में उनकी जीवन रक्षा संभव हो सकेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur