बैकुण्ठपुर,27 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रेमाबाग परिसर बैकुंठपुर में आयोजित श्रीराम कथा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है,कथा को भव्य रूप देने समिति के सदस्य अपना अहम योगदान दे रहे हैं। बुधवार को श्रीराम कथा के प्रचार वाहन को शिव मंदिर परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह प्रचार वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक समिति देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि आगामी 2 मई से 8 मई तक होने जा रहे श्रीराम कथा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है,पूरे शहर को झंडे,तोरण फ्लेक्सी आदि से सजाया जा रहा है, आयोजन स्थल प्रेमाबाग से लेकर प्रमुख सड़कों में ध्वज लगाए जा रहे हैं। साथ ही परिसर में पंडाल लगाने का काम भी प्रारंभ है। आयोजन के पहले दिन 2 मई मंगलवार को शाम 4 बजे से कलश यात्रा भी निकाली जायेगी इसकी तैयारी भी की जा रही है,श्री शिवहरे ने बताया कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है की कामदगिरि पीठा धीश्वर रामा नंदाचार्य स्वामी रामस्व रूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्रीमुख से कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा उनके साथ साध्वी अमृतानंदमयी मानस समीक्षा प्रयागराज यूपी भी कथा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया की बुधवार को प्रचार वाहन को भी ध्वज दिखाकर रवाना किया गया जो कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेगी इस दौरान अनिल शर्मा, अनिल जायसवाल, आशीष शुक्ला, सुभाष साहू, महेंद्र वैद्य, रुद्र मिश्रा, अनुराग दुबे, राहुल मिश्रा, अभय दुबे, ईश्वर सिंह, बबलू महाजन समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। शिवहरे ने सनातन प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा एवं कलश यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur