रायपुर,26अप्रैल 2023(ए)। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता बूढ़ेश्वर मंदिर चौक में मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे.
वहीं मामले के बाद भाजपा पार्षद दल सीएम के भेंट-मुलाकात में पहुंचा. इस दौरान निगम नेता-प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा मौजूद रहे. महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा पार्षदों का अभिनंदन किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस को आगे करके जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं. आज हम सब भाजपा के कार्यकर्ता वामन राव लाखे वार्ड के झुग्गी झोपड़ी में रह रहे वासियों के लिए पट्टा की मांग करने के लिए प्रोफेसर कॉलोनी में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए संपत्ति करने के लिए एवं यूजर्स को समाप्त करने के लिए और वार्ड में सफाई कर्मचारियों के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं वार्ड विकास कार्यों की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री के मुलाकात में हम लोग शांति से जा रहे थे लेकिन जाने नहीं दिया गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur