कोरबा, 26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के जंगल में हाथी हमले की घटना सामने आई है, जहां एक हाथी ने बाइक सवार दो युवकों पर किया हमला ढ्ढ दोनों युवकों ने किसी तरह गड्ढे में छिपकर बचाई अपनी जान तो वहीं दूसरी ओर हाथी ने मौके पर पड़ी उनकी मोटर बाइक को पहुंचाया छती । मामला कोरबा वन मंडल का है। बताया जा रहा जा रहा है कि बीती रात दो युवक बाइक में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे कि इसी दौरान मदनपुर के समीप उनका सामना एक हाथी से हो गया। बीच सड़क हाथी को अचानक सामने देख दोनों युवक घबरा गए। हाथी ने उनपर हमला किया तो वे बाइक को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भागे । हाथी ने दोनों युवकों को दौड़ाया, लेकिन दोनों युवकों ने एक गड्ढे में छुप कर किसी तरह बचाई अपनी जान । इस दौरान हाथी ने वापस जाकर बीच सड़क पर पड़े उनकी बाइक पर अपना आवेश दिखाया और बाइक को ही तोड़ डाला। सुबह के उजाले में दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया । प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ढ्ढ ज्ञात रहे कि जिले में हाथियों के उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा और कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जिससे लोगों में बढ़ता ही जा रहा आक्रोश।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur