कोरबा,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जीवन को सुखमय बनाना है तो सबसे पहले स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा , क्योंकि जीवन में सुख के लिए बेहतर स्वास्थ्य होता है जरूरी । जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी सभी काम संभव हो सकता है। यूं कहें तो स्वास्थ्य धन ही हमारे जीवन की असली पूंजी है। उक्ताशय का कथन कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हैं। वे नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र.10 सीतामणी एवं वार्ड क्र. 39-40 नेहरू नगर बालको में नवीन अर्बन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के तहत हमर क्लीनिक का लोकार्पण कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा निगम के अंतर्गत 67 वार्ड है अभी तक 34 वार्डों में हमर क्लिनिक खोल दिए गए है बाकी सभी वार्डों में जल्द हमर क्लिनिक खोले जायेंगे ढ्ढ हमारा लक्ष्य स्वस्थ कोरबा-स्वस्थ छाीसगढ़ बनाना है और हमारे प्रदेश की सरकार शिक्षा, बुनियादी सुविधा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमर क्लीनिक खुल गई है और यहां पर आप सभी स्वास्थ्य लाभ के लिए आ सकते है और दूर जाने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने उनकी मांग को सराहा और इस तरह की सुविधा अन्य वार्डो में भी शीघ्र मिलेंगी। उन्होंने बताया कि हमर क्लीनीक कि लिए 29 सर्वसुविधायुक्त भवन की स्वीकृति मिल चुकी है और इनमें से कुछ का निर्माण पूर्ण हो चुका है और कई का निर्माण प्रगति पर है तथा आने वाले कुछ दिनों में इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र को जन सुलभ क्षेत्र बनाया जा रहा है। आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि आप अपने गली मोहल्लों को साफ रखने में अपनी जिम्मेदारी निभायें। मोहल्ला स्वच्छ रहेगा तो अस्पताल जाने की जरूरत ही नही पडेगी क्योकि स्वच्छता में ही स्वास्थ्य छुपा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि वार्डो में खुल रही हमर क्लीनिक में अधिक से अधिक संसाधन उपलध करायें।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीसीसी अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, पार्षद पालूराम साहू, धरम निर्मले, दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, रूप सिंह गोंड, श्रीमती उर्वशी राठौर, कृपाराम साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी, नोडल अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, सीपीएम श्रीमती ज्योत्सना ग्वाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी के गुप्ता, मितानीन संगीता राठौर सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur