बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जब देश में कोरोना जैसी महामारी तेजीसे पैर पसार रही थी और लोग घरों में दुबके बैठे थे उस समय स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के लिए काम कर रहे थे, जिनकी प्रोत्साहन के लिए पारितोषिक राशि भी शासन द्वारा दी गई थी पर काम करने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्यकर्मियों को उनके लिए आया प्रोत्साहन राशि नहीं मिला जिस वजह से आज वह हताश हैं और अंततः आंदोलन करने के लिए बाध्य है कोविड 19 टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि नही मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने आगामी 30 अप्रैल तक लंबित मानदेय का भुगतान नही करने की स्थिति में आगामी माह 1 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय घेराव की सूचना सीएमएचओं की दी। इस संबंध में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कोरिया के जिला अध्यक्ष श्रेयांस जायसवाल ने सीएमएचओं को दी गयी सूचना में उल्लेख किया है कि माह अगस्त 2021 से सितंबर 2022 तक के कोविड 19 टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज तक नही किया गया है। जबकि इस संबंध में विभागीय अधिकारी के साथ कलेक्टर को अवगत कराया गया इसके बावजूद इस दिशा में ध्यान नही दिया गया। जिससे कि स्वास्थ्य कर्मियों में रोष है। मॉग की गयी है कि यदि 30 अप्रैल तक लंबित कोविड 19 टीकाकरण की राशि का भुगतान नही किया जाता है तो आगामी 1 मई के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरिया का घेराव किया जायेगा।
निर्देश के बाद भी भुगतान नहीं
कोविड 19 टीकाकरण कार्य का मानदेय भुगतान के संबंध में इसके पूर्व राज्य टीकाकरण अधिकारी के द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीकाकरण पश्चात मानदेय भुगतान के निर्देश 17 सितंबर 2021 को निर्देश जारी कर टीकाकरण पश्चात मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया था जिसकी अवहेलना की गयी जिसके कारण आज तक टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियो को भुगतान नही हो पाया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur