भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के युवाओ की हक बेरोजगारी भत्ता की लड़ाई लड़ेगी
रायपुर, 24 अप्रैल 2023 (ए)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को छलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव से पूर्व राज्य के प्रत्येक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जो आजतक झूठा साबित हुआ। कांग्रेस सरकार भत्ता के नाम पर युवाओं को नियमो के फेर में फंसाकर लॉलीपॉप दे रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ युवाओं की हक के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान पर 25, 26 और 27 अप्रैल को रोजगार कार्यालय घेराव कर तालाबन्दी किया जाएगा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने उक्त कार्यक्रम के लिए प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, आंदोलन सलाहकार एवं सदस्यों की नियुक्ति की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur