पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,संदिग्ध हालत में मिली लड़कियां
रायपुर ,23 अप्रैल 2023 (ए)। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. रायपुर पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापेमारी कार्रवाई की है. पुलिस को सेक्स रैकेट की शिकायत मिली थी. स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा होता है, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. कई लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली हैं. दरअसल, राजधानी के स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है. शहर के दर्जनभर से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई है. स्पा सेंटरों से संदिग्ध हालत में युवतियां मिली हैं.
पुलिस महिला अधिकारियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट समेत डीएसपी अधिकारियों ने दबिश दी है. देह व्यापार की शिकायत पर रेड की कार्रवाई हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि लंबे समय से स्पा सेंटरों में शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद आज महिला डीएसपी समेत एसीसीयू की संयुक्त टीम तैयार रेड कार्रवाई की गई है. शहर के कई स्पा सेंटरों ओर टीम दबिश दी है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur