रायपुर ,23 अप्रैल 2023 (ए)। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बुलडोजर वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से बात यह है कि बुलडोजर चलाएंगे कहकर उन्होंने (नारायण चंदेल) ये बता दिया है कि मोदी का जादू उतर रहा है. अमित शाह का जादू खत्म हो चुका है. इसलिए अब योगी इनके नेता हैं. ये स्पष्ट करें मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी कि अब योगी की राजनीति चलेगी. वह तय कर लें कि उनके नेता कौन हैं ? योगी है कि मोदी है ?
राहुल गांधी के बंगले खाली करने को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि जो भी व्यक्ति सवाल करेगा उनके साथ यही होना है. मोदी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता, अडानी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता. मोदी जी से सवाल करो तो एक बार सह भी लेते हैं. लेकिन अडानी के खिलाफ कोई सवाल करोगे तो बर्दाश्त नहीं होता. राहुल गांधी की सदस्यता भी समाप्त हुई और उनको बंगला भी खाली करा दिया गया.भूपेश बघेल ने कहा कि सत्यपाल मालिक के साथ क्या हुआ ? उन्होंने एक सवाल कर दिया तो उनके पीछे सीबीआई लग गई. जहां गैर भाजपा शासित राज्य हैं उसमें ईडी, आईटी, सीबीआई सारी सेंट्रल एजेंसी लगी हुई है. प्रजातंत्र में सवाल पूछा जाता है, या तो विपक्ष सवाल पूछता है या पत्रकार सवाल पूछता है. पत्रकार वार्ता तो कभी करते नहीं और विपक्षी यदि सवाल करे तो उसे कुचल देते हैं, दबाने की कोशिश करते हैं. जो तानाशाह है वह इस बात से डरता है कि मुझ से डरना लोग बंद मत करें. लोगों में डर खत्म हो जाएगा तो तानाशाह का तानाशाही खत्म हो जाएगा. इसलिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur