कोरबा,22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने करतला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कनकी, जोगीपाली और ग्राम कटबितला के गौठान का अवलोकन किया। तेज धूप होने के बावजूद उन्होंने पैदल ही एक कोने से दूसरे कोने तक गौठान में न सिर्फ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण को देखा, गौठान से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनके आजीविका गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें गौठान में खाली जगहों का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। कलेक्टर ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि गौठान आप लोगों के लिये बनाया गया है। यहां साग-सजी का उत्पादन करिये, खाद बनाइये और जिस तरह अपने घरों की देखरेख और सुरक्षा करते हैं, वैसा ही गौठान का देखभाल करिये। इसे अपनी भी जिम्मेदारी मानिए । कलेक्टर झा ने गौठान का अवलोकन कर निर्देशित किया कि समूह की महिलाओं के लंबित भुगतान शीघ्र कराएं, उन्होंने उपलध वर्मी को सोसायटी को देने, खाद के लिए बोरा उपलध कराने और मापदंडों के अनुसार पैकेजिंग करने, पानी की उपलधता के लिए खराब बोर को सुधारने तथा फलदार वृक्षारोपण कराने के निर्देश देते हुए गौठान को और विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में बनाये गए शेड की उपयोगिता सुनिश्चित करने और गौठान में गोबर की बिक्री को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने चारागाह का अवलोकन किया और उद्यानिकी विभाग को पशु चारा हेतु नेपियर घास सहित अन्य पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम कटबितला के गौठान में विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया कि बंद लाइट चालू कराएं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन सिंह कंवर और जनपद सीईओ एम एल नागेश सहित स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur