छुही खदान में और कुछ लोगों के दबे होने की जानकारी पर रेस्क्यू जारी
मरने वाले में 3 महिला व 1 पुरुष

बैकुण्ठपुर/खड़गवां,19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खंडगांव के अंतर्गत गढ़तर बंजारीडांड छुही खदान में मिट्टी निकालने का कुछ लोग खदान धंसने से दब गए जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है, मरने वालों में 3 महिला व 1 पुरुष बताया जा रहा है अभी भी कुछ लोग दबे हैं जिस निकालने के लिए प्रशासन रेस्क्यू कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे को काफी संख्या में गढ़तर बजरंगीडांड स्थित छूही मिट्टी खदान में मिट्टी निकालने गए लोगों के साथ हादसा हो गया, मिट्टी निकालने के दौरान खदान धस गई, जिसमें कई लोगों के दबे ने की जानकारी आ रहे हैं सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन पहुंची जहां खदान में दबे चार लोगों को निकाला गया, खदान दबने से मरने वालों में 3 महिला व एक पुरुष बताया जा रहा है जिनकी मौत हो चुकी है कुछ लोग और दवे हैं जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है, कितने लोग अभी भी दबे हुए हैं इसकी जानकारी अभी तक नहीं आ पाई है पुलिस दबे हुए लोगों के शव बरामद करने व पहचान करने में जुटी हुई। मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur