Breaking News

रायपुर@अब दाउ श्री बृजलाल देवांगन के नाम से जाना जायेगा सीएम बघेल के विधानसभा क्षेत्र का यह विद्यालय

Share


स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर18 अप्रैल 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र पाटन के पतोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल का नाम आज से दाउ श्री बृजलाल देवांगन के नाम से जाना जायेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी.वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया हैं कि पाटन विकासखंड में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल पतोरा का नामकरण दाउ श्री बृजलाल देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल पतोरा के नाम पर करता हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply