रायपुर,17 अप्रैल 2023 (ए)। अपने बैंक खाते को आधार नम्बर से लिंक कराने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को आधार सीडिंग का अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को 20 अप्रैल तक अपने बैंक खातों को अपने आधार नम्बर से लिंक कराना होगा। आधार सीडिंग के बाद ही विद्यार्थियों छात्रवृत्ति की राशि अपने बैंक खातों से निकाल सकेंगे। जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि महाविद्यालयों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने की योजना संचालित की जा रही है।
पिछले वर्ष कई विद्यार्थियों के बैंक खाते उनके आधार नम्बरों से लिंक नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति राशि का आहरण नहीं हो सका था। ऐसे सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए अंतिम मौका देकर बैंक खाते को अपने आधार नम्बर से लिंक कराने के निर्देंश जारी किए गए है। छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थी 20 अपै्रल 2023 तक आधार सीडिंग कराकर अपने संस्था प्रमुख को सूचित करेंगे। संस्था प्रमुख द्वारा आदिवासी विकास विभाग के जिला कार्यालय को जानकारी उपलब्ध कराने पर छात्रवृत्ति की राशि का आहरण कर विद्यार्थियों के खाते में जमा की जाएगी। निर्धारित तिथि 20 अप्रैल तक आधार सीडिंग नहीं कराने से छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थी इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे। सहायक आयुक्त ने सभी संस्था प्रमुखों को भी अपने-अपने विद्यार्थियों की आधार सीडिंग प्राथमिकता से कराने को कहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur