रायपुर@राज्य सरकार ने बेरोजगारों के लिए दिया एक और अच्छा अवसर

Share


बेरोजगारी भत्ता निरस्त न हो इसलिए ये व्यवस्था
रायपुर,16 अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। ऐसे बेरोजगार युवक जिनका रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण की तारीख मार्च 2023 है, उन्हें दो महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में रोजगार एवं प्रशिक्षण डायरेक्टर अवनीश शरण ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र लिखा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसमें रोजगार कार्यालय में पंजीयन के संबंध में भी एक शर्त है। ऐसे बेरोजगार जिनके पंजीयन के लिए नवीनीकरण इस साल मार्च में उल्लेखित है तो उन्हें बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। ऐसी परिस्थितियां सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 2 महीने का समय देने का निर्णय लिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply