रेत के अवैध कारोबार को रोकने आए युवक पर बेलचा से हमला हुआ घायल
कोरबा,16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।कोरबा में रेत तस्करों को किसी का डर नहीं है। नदी का सीना छलनी कर रेत के अवैध कारोबार में लिप्त तस्कर अब लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे है। ऐसा ही कुछ राताखार स्थित हसदेव नदी के पास देखने को मिला जहां रेत माफिया के लोगों ने सजी बाड़ी मालिक को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। मामला आज सुबह 07बजे का है जब रेत तस्करों द्वारा राताखार स्थित हसदेव नदी से रेत निकाल रहे थे तभी नदी किनारे बाड़ी में काम कर रहे युवक ने इन्हे रेत निकलने से मना किया तभी रेत निकाल रहे युवकों में से एक युवक को यह बात नगंवरढ्ढ और उसने मना कर रहे युवक पर बेलचा से हमला कर दिया जिससे सजी बाड़ी मालिक किरण महतो को काफी चोट लगी और उसके सिर पर गहरे जख्म भी हो गए । आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती करढ्ढया गया है। पुलिस को पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है। इस घटना के बाद राताखार बस्ती में रहने वाले लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो मारपीट की इस घटना में बतरा ट्रेडर्स के लोगों का नाम सामने आ रहा है जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जाता है। घटना के सामने आने के बाद आरोपी ट्रेक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । बताया जा रहा है,कि बतरा ट्रेडर्स के संचालक अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर उसे मनचाहे दाम पर बेच रहे है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है देखने वाली बात होगी,कि आरोपियों के खिलाफ कब तक कार्यवाही होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur