कोरबा,15 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कोरबा जिला निवासी एक युवक की मौत हो गई, दो अन्य घायल हैं। कोयला से भरा ट्रक कार के ऊपर गिरने से हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक कोरबा निवासी 03 लोग कार से रायपुर जा रहे थे कि सिमगा थाना क्षेत्र में लिमतरा के रमेश ढाबा के पास रास्ते में गाय आ जाने से कोयला लदे ट्रक का चालक उसे बचाने तेजी से कट मारा और जिससे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रक लहरा कर बगल से गुजर रही कार पर जा गिरी। जिससे कार में पीछे बैठे रजत कुमार गुप्ता पिता जगनलाल उम्र 22 साल सकिन गेवरा थाना दीपका कोरबा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है के कार को साकेत सराफ चला रहा था और मृतक रजत गुप्ता पीछे बैठा था. इनका दीपका कोरबा में ज्वेलर्स की दुकान है और इसीकाम के सिलसिले में सुबह सात बजे कोरबा से रायपुर जाने निकले थे, तभी बीच में ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर लिमतरा चौकी इंचार्ज नीरज दुबे तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे ढ्ढ वहीं कार में मृत व्यक्ति को मुश्किल से बाहर निकालकर परिजनों को दी गई सूचना।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur