वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान की स्मृति में 27 अप्रैल को तिलक भवन में…
कोरबा,14 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान की स्मृति में उनके द्वितीय पुण्यतिथि पर कोरबा प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब के तिलक भवन में 27 अप्रैल 2023 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता निभाने के लिए किया जा रहा है। जिसमें प्रेस क्लब के साथ ही समाज सेवी संस्थान, व्यापारिक संस्था व विभिन्न औद्योगिक संस्थान भी सहभागिता निभाएगी। रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त को जरूरतमंदों की मदद के लिए कोरबा प्रेस क्लब द्वारा लड बैंक को डोनेट किया जाएगा जिससे लोगों को लड की आवश्यकता पड़ने पर लाभ मिल सके साथ ही प्रेस क्लब के सदस्यों व उनके परिवार को जरूरत पड़ने पर लड बैंक द्वारा रियायत दर के साथ उन्हें लड उपलध कराया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur