बैकुण्ठपुर@बचरा पोंड़ी क्षेत्र के 35 पंचायत के सरपंच अपनी वित्तीय परेशानी लेकर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पास

Share

बैकुण्ठपुर 13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बचरा पौड़ी क्षेत्र के 35 पंचायत के सरपंच जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि 15 वे वित्त का पैसा दिसंबर के बाद से भुगतान नहीं हुआ है जिस वजह से पंचायत के कार्यों में दिक्कत आ रही है कार्य होने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है, जिस वजह से हम काफी परेशान हैं साथ ही सोसाइटी में चावल की समस्याओं को लेकर भी समस्या बनी हुई है जिस पर जिला पंचायत वेदांती तिवारी स्वयं उनकी मांगों को लेकर उनके साथ कलेक्टर कोरिया व जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंचे ज्ञापन सौंपा और उनकी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने अनुशासन दिया है कि समस्याएं समाप्त होंगी और जल्द होगी, सरपंच व ग्रामीणों के अनुसार जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें बचरा पौड़ी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है साथी उप तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में 2017-18 से 2021-22 में राशन का वितरण ऑनलाइनव ऑफलाइन के तहत किया गया था उक्त अवधि में ऑफलाइन में वितरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन में मिलना नहीं हो पा रहा है ऑफलाइन एवं ग्राम पंचायत में कभी नेटवर्क व कभी लाइट का समस्या होने के कारण ग्रामीणों के समस्या हो रही है जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply