Breaking News

बिलासपुर@गाजे-बाजे के साथ विदाई समारोह करने वाले टीआई को जॉइन करते ही आईजी ने किया सस्पेंड

Share


गृह मंत्री की अनुशंसा पर निकला था सिंगल ऑर्डर
बिलासपुर,12 अप्रैल 2023 (ए)।
वर्दी पहनकर फिल्मी स्टाइल में विदाई समारोह में रोड-शो कराने वाले टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है. डोंगरगढ़ से जैसे वे बिलासपुर पहुंचे, आईजी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार को ढोल-नगाडे के साथ बारातियों की तरह विदाई दी गई थी, जिसमें वे फूलों से सजी अपनी लक्जरी कार का सनरूफ खोलकर हाथ जोड़ते नजर आए रहे थे. विदाई समारोह का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इसके बाद निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार पूरे प्रदेश में चर्चा में आ गए हैं. उनके इस कार्यप्रणाली को पुलिस अफसरों ने अनुशासनहीनता माना है. यही वजह है कि, बिलासपुर में जॉइन करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से विभाग में भी खलबली मच गई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply