कोरबा,12 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कटघोरा थानांतर्गत सलोरा के पास शाम लगभग 07 बजे के आसपास एक तेज़ रफ़्तार मारुति 800 कार ने कटघोरा थाना में पदस्थ दो आरक्षको को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक आरक्षक कुमार टण्डन का एक पैर बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया तो दूसरे आरक्षक जागेश्वर भैना को गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर को दी। श्री राठौर द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय व पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया। दुर्घटना कारित कार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 112 के माध्यम से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मौके से फरार हो चुके कार चालक का पीछा करते हुए प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय व उनकी टीम ने छुरी के पास जाकर उनको धरदबोचा। जांच में कार चालक शराब के नशे में पाए गए। और कार चालक छुरी निवासी पाया गया।घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाने के पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया और कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस छावनी में तदील हो गया। फिलहाल घायल आरक्षक कुमार टण्डन के पैर का प्राथमिक उपचार के बाद कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने घायल को बिलासपुर भेजने की बात कही। कटघोरा पुलिस दुर्घटनाकारित मारुति कार को जप्त करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur