कोरबा,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। घटना बांगो थाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार को महुआ बीनने जंगल गई मां-बेटी का सामना भालू से हो गया। भालू को देखते ही दोनों ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई। पीछे-पीछे भालू भी दौड़ने लगा। जान बचाने मां-बेटी भी तेज गति से दौड़ने लगीं और भालू हमले से खुद को बचा लिया, लेकिन पत्थर से टकराकर गिर जाने से महिला घायल हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम सिलहापहरी निवासी कृष्णाबाई बिंझवार अपनी 6 साल की बेटी जमुना के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी बीच इनका सामना भालू से हो गया। भालू को देखते ही जान बचाने के लिए मां-बेटी ने दौड़ लगाई, फिर पीछे-पीछे भालू भी दौड़ने लगा। मां-बेटी ने अपनी गति और बढ़ाई तो महिला पत्थर से टकराकर घायल हो गई। इसके बाद भालू भी अचानक वापस जंगल की ओर मुड़ गया। डॉयल 112 की मदद से घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur