कोरबा, 09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 09 अप्रैल को रायपुर से आजाद हिंद एक्सप्रेस से चांपा आएं तत्पश्चात चांपा से पतारि मार्ग होते हुए टीपी नगर चौक पहुंचें। इस दौरान जगह जगह पीठ परिषद,आदित्य वाहिनी,आनंद वाहिनी के सदस्यों द्वारा किया गया स्वागत । 10 अप्रैल को सुबह 11.00 से 1.00 तक दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन राजपूत क्षत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा। इसके पश्चात निहारिका स्थित दशहरा मैदान में 3.00 से 4.00 बजे तक फूल माला एवं आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दशहरा मैदान में दोपहर 4:00 से 5ः00 बजे तक आशी, संदीप और अमिशी का भजन संध्या का आयोजन होगा।05 बजे श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन से निहारिका के सामने मधु स्वीट पहुंचेंगे। जहां लड़कियों के कर्मा दल के साथ महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए श्री शंकराचार्य को दशहरा मैदान के धर्म सभा स्थल तक लेकर जाएंगे। धर्म सभा स्थल पर युवतियों के द्वारा शंख बजा कर एवं पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन कर गुरुदेव का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत के बाद श्री शंकराचार्य धर्म सभा को संबोधित करेंगे।11 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा। दोपहर 3 बजे लिंक एक्सप्रेस से कोरबा से बिलासपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। पीठ परिषद के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष श्री अरुण शर्मा ने तिलक भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी साथ ही धर्म सभा में कोरबा वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मसभा को सफल बनाने का किया निवेदन।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur