कोरबा,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।कोरबा सीतामढ़ी रेत घाट से चोरी रोकने खनिज विभाग ने कमर कस ली है। जिस रास्तों से होकर अवैध परिवहन होता था वहां खुदाई कराने के साथ बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज महकमा अलर्ट हो गया है।पिछले दिनों तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा पोते की मौत हो गई थी।जिसके बाद नागा वासियों द्वारा चक्का जाम कर दिया गया था ढ्ढ इस घटना के बाद रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए विभाग द्वारा सीतामढ़ी रेत घाट से रेत चोरी रोकने रास्ता खोदकर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। कलेक्टर ने भी रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसे लेकर कलेक्टर ने एसडीएम और खनिज अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी इस तरह के इंतजाम किए गए थे मगर इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रेत घाट को नाका लगाकर बंद करने के साथ साथ नाके पे कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अब देखना होगा कि खनिज विभाग के द्वारा इस इंतजाम के बाद रेत चोरी पर अंकुश लग पाता है या फिर रेत माफियाओं द्वारा इस इंतजाम को भी ध्वस्त कर फिर से रेत चोरी को अंजाम दिया जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur