बैकुण्ठपुर 08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कटकोना में चल रहे रामचरित मानस गायन वादन महासम्मेलन में देवराहा बाबा सेवा समिति के सदस्य भी शामिल हुए, इस दौरान आगामी 2 मई से प्रेमाबाग परिसर में आयोजित श्री रामकथा के पोस्टर का विमोचन समिति सदस्यों के द्वारा रामायण मंडली एवं महासम्मेलन के सदस्यों से कराया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए देवराहा बाबा सेवा समिति के प्रमुख शैलेष शिवहरे ने बताया कि प्रेमाबाग परिसर में रामकथा का आयोजन आगामी 2 मई से 8 मई तक किया गया है,जिसमे हम सभी का सौभाग्य है कि कामदगिरी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामनन्दाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्रीमुख से कथा सुनने का अवसर मिलेगा। पहले दिन 2 मई को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा शुरू होगी। अंतिम दिन 9 मई को हवन और भंडारे का आयोजन होगा। समिति प्रमुख ने बताया कि कटकोना के इस पावन भूमि पर हो रहे रामायण गायन वादन महासम्मेलन में पोस्टर का विमोचन कराने का यही उद्देश्य है कि रामकथा में अधिक से अधिक मंडलियों के साथी भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक मंडल के साथ ही मंडलियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान देवराहा बाबा सेवा समिति के प्रमुख शैलेष शिवहरे, आशीष शुक्ला, सुभाष साहू, राहुल मिश्रा, विशाल गुप्ता, अभय दूबे, संदीप साहू के साथ ही योगेन्द्र मिश्रा, जयप्रकाश साहू, रंजित यादव, लक्ष्मण नायक, अजीत राय, अखिलेश दिवेदी, अनिल दिवेदी, राजेंद्र प्रसाद सोनी, रविशंकर राजवाड़े, रूपचंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में रामायण मंडली के सदस्यों के साथ आयोजक समिति के सदस्य शामिल थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur